खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने कोविड-19 को लेकर सीएम तीरथ से मुलाकात की, खानपुर क्षेत्र में आक्सीजन प्लांट निर्मित कराए जाने की मांग की

देहरादून । खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और 3 कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की। विधायक चैंपियन ने इस दौरान तीरथ सिंह रावत से कोविड-19 के नियंत्रण पर वार्ता की और खानपुर विधानसभा में स्थापित सैंपल कलेक्शन सेन्टर एवं वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी रोकने के लिए जनता के सहयोग से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जागरूकता अभियान चलाया गया है। साथ ही लोगों की टेस्टिंग और उन्हें वैक्सीन लगवाने का काम भी निरंतर जारी है। इसके साथ ही हरिद्वार में पृथक से तीर्थाटन प्रबंधन हेतु “पुलिस अधीक्षक” व “अपर जिलाधिकारी” के पद सृजित किये जाने , एवं , इस आपातकाल में कोरोना वारियर की भूमिका में जनसुरक्षा में समर्पण भाव से सेवा हेतु पुलिस विभाग को “विशेष कोरोना बोनस” प्रदान करने की मांग की गई। इस संकट काल में आॅक्सीजन की भीषण कमी को दूर करने हेतु खानपुर क्षेत्र में “आॅक्सीजन प्लांट” निर्मित कराए जाने की मांग की। खानपुर विधायक ने कहा है कि क्षेत्र में आॅक्सीजन प्लांट लगाया जाना बेहद जरूरी है। विधायक ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का अभियान शुरू करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा है कि इससे आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ रही है। पूरे क्षेत्र में मास्क वितरित किए जा रहे हैं। विधायक ने यहां पर मौजूद तीन मंत्रीगण डॉ हरक सिंह रावत , गणेश जोशी व बिशन सिंह चुफाल से भेंट हुई।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *