रुड़की व आसपास के क्षेत्रों में कुटु का आटा से 200 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ी, देखते ही देखते भर गए अस्पताल, पुलिस ने खंगाली शुरू की दुकानें

रुड़की । रुड़की व आसपास क्षेत्रों में कुटु का आटा खाने के बाद दर्जनों लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों को रुड़की के सरकारी अस्पताल, विनय विशाल अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। जहां से कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है वहीं पुलिस उन दुकानों खंगाल रही है जहां से आटा खरीदा गया था। जानकारी के अनुसार भगवानपुर रुड़की क्षेत्र में कुटु का आटा खाने से तबीयत बिगड़ रही है। शहर के अस्पताल भी भर गए।शिकायत लेकर मरीज पहुंचने लगे जब जानकारी जुटाई गई तो पता लगा कि सभी ने नवरात्रि का व्रत रखा था और शाम के समय कुट्टू के आटे से बना हुआ खाना खाया था। बीमार लोगों के सदस्यों ने बताया कि नवरात्रों का पहला व्रत रखा हुआ था। सुबह और शाम तक कुट्टू के आटे की खरीददारी की उसके बाद उसे खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ी शुरू हो गई। रुड़की चंदन सिंह बिष्ट का कहना है कि उन्होंने दुकानों पर जाकर चेकिंग की है और फिलहाल दुकानदारों को कट्टू का आटा बेचने के लिए मना किया है। खाद्यय सुरक्षा विभाग की टीम को सुुचना दे दी है वह आकर आगे की कारवाई करेेंगे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *