उत्तराखंड के कर्मचारियों ने दीप जलाकर मांगी पुरानी पेंशन, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पेंशन कर्मचारी के बुढ़ापे का सहारा व आर्थिक सुरक्षा है

रुड़की । पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग के समर्थन में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर रविवार, 7 जून को रात्रि 9:00 बजे पूरे प्रदेश में दीप जलाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी जनपदों में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग करते हुए सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए अपने अपने घरों पर दीपक जलाए। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अनिल शर्मा ने कहा की लंबे समय सेवा करने के बाद पेंशन बुढ़ापे का सहारा होती है, ऐसे में नई पेंशन स्कीम में यह सहारा छीन लिया गया है। इसलिए सरकार को अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को तत्काल पुरानी पेंशन योजना का लाभ देना चाहिए। डॉ0 शर्मा ने कहा की नई पेंशन योजना केवल मात्र छलावा है जिससे सेवानिवृत्ति के बाद परिवार का भरण पोषण नहीं हो सकता । दीप जलाओ कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले प्रदेश के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना सरकार को लानी ही पड़ेगी । प्रदेश महामंत्री जगमोहन सिंह रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष लीलाधर पन्तोला, प्रदेश संरक्षक भोपाल सिंह सैनी, प्रदेश संयोजक सलाहकार समिति ई0वी0 कुमार , प्रदेश सलाहकार अविनाश शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह नेगी, धर्मपाल बिष्ट , विजय प्रधान , प्रदीप त्यागी , प्रदेश मंत्री राम कुमार चौहान, रमाकांत श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष हरिद्वार राजेश सैनी, जिला मंत्री जितेंद्र पुंडीर , जिला कोषाध्यक्ष मेनपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ दीपक शर्मा, सुषमा चौधरी, सत्येंद्र चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश चंद्र ,विरेंद्र सिंह प्रभु, दीपक नौटियाल , अरविंद सैनी , राजेन्द्र वर्मा, दीप्ती चौहान, मोहिनी चौहान आदि समस्त प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने अपने अपने घर में दीप जलाओ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *