देहरादून में हुआ बड़ा हादसा, इंद्रा कॉलोनी में घर पर पुश्ता गिरने से मकान ढहा, दो परिवार दबे, गर्भवती महिला की मौत

देहरादून । देहरादून में एक बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार की रात एक घर में सो रहे दो परिवार के लोगों के लिए काल बनकर आई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात बारिश से राजधानी के इंद्रा कॉलोनी में एक घर पर पुश्ता गिरने से मकान ढह गया। सूचना पाकर देर रात ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य किया गया। जानकारी के मुताबिक चुक्खुवाला स्थित इंद्रकॉलोनी में मंगलवार रात दो बजे घर के पीछे प्लाट का पुश्ता गिरने से मकान ढह गया। सुबह करीब चार बजे गर्भवती महिला समेत चार लोगों को मलबे से निकाला गया। जिसके बाद गर्भवती महिला की मौत हो गई। दो पुरुषों समेत तीन लोग मलबे में दबे हुए हैं। उन लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं। मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस के जवान राहत बचाव कार्य में लगे हैं। आईजी अभिनव कुमार, डीआईजी अरुण मोहन जोशी, डीएम आशीष श्रीवास्तव, एसपी सिटी श्वेता चौबे, कोतवाल एसएस नेगी समेत पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि उक्त पुश्ता अवैध रूप से बनाया जा रहा था। जिसके लिए कई बार मकान मालिक को कहा गया था। सूरज चढऩे के साथ घटना स्थल पर काफी संख्या में लोग जमा होतेे गए। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि जो दो परिवार मलबे में दबे वो लोग कौन हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *