होली का पर्व शांति और सद्भाव पूर्ण वातावरण में मनाएं, मंगलौर कोतवाली परिसर में पुलिस ने क्षेत्रीय नागरिकों के साथ की बैठक

मंगलौर । होली को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने की अपील पुलिस ने क्षेत्र की जनता से की। पुलिस ने कहा कि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाएं, लेकिन दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखें। क्षेत्र की शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। शनिवार को कोतवाली परिसर में क्षेत्रीय नागरिकों के साथ पुलिस ने बैठक की। इंस्पेक्टर मंगलौर अमर चंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते नशे के चलन को रोकना सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से कहा कि वह अपने बच्चों पर नजर रखें। साथ ही अपने गांव में भी ऐसे लोगों पर नजर रखे हैं जो कि नशे का कारोबार कर रहे हैं। नशे के आदि बच्चे किसी भी काबिल नहीं रह पाएंगे। साथ ही क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ेगा। इंस्पेक्टर ने कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार है जो कि सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है। होली को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। साथ ही दूसरे लोगों की भावनाओं का भी ख्याल रखना चाहिए। कहा कि अगर अनजाने में किसी के ऊपर रंग आदि गिर जाता है तो उसे नजरअंदाज कर दिया जाए। यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर तथा झगड़ा करने के नीयत से ऐसा करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली, शहर चौकी प्रभारी मनोज कुमार, लंढौरा चौकी प्रभारी लोकपाल परमार, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी दिलशाद अली, पूर्व सभासद इरशाद अंसारी, ओमवीर सिंह, डॉ. राजकुमार, आकाशदीप गौतम, नरेश चोपड़ा, सुशील प्रधान, भारत वीर, अनुज प्रधान, ओमप्रकाश, विकास कुमार, कैलाश, पवन सिंह, अरविंद, नगर पालिका सभासद नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *