किसानों की शिकायत पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने बहुउद्देशीय सेवा समिति का निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

भगवानपुर । क्षेत्र के इकबालपुर बहुउद्देशीय सेवा समिति में अनाज ने लेने पर एसडीएम को फोन पर लगाई फटकार। इकबालपुर बहुउद्देशीय सेवा समिति में विधायक ममता राकेश ने पहुंचकर जानकारी ली की क्षेत्रीय किसानों को गेंहूं नहीं लिया जा रहा था। जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक ममता राकेश ने एडीएम को फोन कर तत्काल बारदान की व्यवस्था करवाई और तोल को चलवाया। ग्रामीणों की ओर से विधायक ममता राकेश को बताया गया था कि इकबालपुर बहुउद्देशीय सेवा समिति में किसानों का अनाज नहीं लिया जा रहा है। शनिवार को विधायक ममता राकेश ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने भगवानपुर उप जिलाधिकारी को फोन करके कहा कि इस तरह से किसानों का शोषण किया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने तत्काल रुप से व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू कराया गया। इस दौरान इस दौरान तीर्थ प्रधान, संजय सिंह, रामकिसन, बालेश्वर, विनोद, चौधरी बीरबल आदि लोग मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *