धर्मनगरी हरिद्वार में शर्मसार हुई ममता, दिव्यांग बिटिया को गंगा तट पर लावारिस छोड़ा, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे

हरिद्वार । धर्मनगरी हरिद्वार में ममता शर्मसार हुई है। हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक दिव्यांग बिटिया को लावारिस अवस्था में छोड़ दिया गया। हरिद्वार पुलिस अब दिव्यांग बिटिया के लिए स्थाई ठिकाने की तलाश में जुट गई है। फाल्गुन कांवड़ यात्रा के चलते आजकल हरकी पैड़ी क्षेत्र में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। रविवार सुबह हाथी पुल के पास एक दिव्यांग राहगीरों को रोते बिलखते हुए मिली। दिव्यांग को रोता बिलखता देख लोगों ने इसकी सूचना हरकी पैड़ी चौकी पुलिस को दी। चौकी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल मुकेश डिमरी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी ने यह सोचकर कि परिजन से संभवत मासूम बिछुड़ गई होगी, वह उसे गोद में लेकर पूरे क्षेत्र में धूमता रहा। कई घंटे गुजरने के बाद भी परिजन नहीं मिले, न ही किसी ने स्थानीय पुलिस से संपर्क साधा। थक हारकर पुलिसकर्मी मुकेश डिमरी मासूम को कोतवाली ले आए, जहां महिला पुलिस कर्मियों ने उसे संभाल लिया। परिजनों की जानकारी पूछने पर भी वह अपना नाम तक नहीं बता सकी। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मासूम दिव्यांग है। संभावना जताई जा रही है कि उसके परिजन उसे लावारिस छोड़ गए हैं। इधर पुलिस ने दिव्यांग बेटी को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द करने की तैयारी कर ली गई है। आगे की कार्रवाई बाल कल्याण समिति के स्तर से ही होगी। फिलहाल महिला पुलिसकर्मी बालिका का ख्याल रख रही है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जाएंगे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *