भाजपा ने जनपद में मंडल प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियां पूर्ण, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा भाजपा की कार्य संस्कृति का अंग है प्रशिक्षण

हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी के आगामी 28 अक्टूबर से हरिद्वार जनपद प्रारंभ होने वाले मंडल प्रशिक्षण वर्ग की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि हरिद्वार जिले के सभी मंडलों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्गों में सभी वक्ताओं की सूची प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिले को भेज दी गई है जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान बंशीधर भगत हरिद्वार जनपद में मध्य हरिद्वार मंडल में दिनांक 28 अक्टूबर को प्रेम नगर आश्रम में प्रातः 10:30 बजे मंडल प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करेंगे और बतौर वक्ता प्रथम उद्घाटन सत्र का संबोधन देंगे इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ज्वालापुर मध्य हरिद्वार पिरान कलियर रुड़की पूर्वी और रुड़की पश्चिम मंडल में प्रशिक्षण वर्गों को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे। जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि इसके अलावा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ज्योति प्रसाद गैरोला भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल विनय रोहिला देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाई भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट राज्य मंत्री दीप्ति रावत समेत अनेक वक्त प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय कर दिए गए हैं जिन सभी के द्वारा हरिद्वार जिले के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षित किया जाएगा
जिला प्रशिक्षण प्रमुख राजेश सैनी ने बताया कि सभी मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग दो दिन के रहेंगे का समय प्रातः 9:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक रहेगा जिनमें कुल 8 सत्र होंगे उद्घाटन और समापन सत्र में ही मीडिया की उपस्थिति अनुमन्य रहेगी उन्होंने बताया कि शिवालिक नगर मंडल और झबरेड़ा नगर मंडल के प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं इनकी तिथि अभी तय नहीं हुई है वह बाद में घोषित की जाएगी आज जिला कार्यालय में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा पूर्व जिला उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *