ढंडेरा नगर पंचायत का शासनादेश जारी, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने गत दिवस सीएम और शहरी विकास मंत्री को सौंपा था ढंडेरा को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव

रुड़की । खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने गत दिवस देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने खानपुर विधानसभा के ढंडेरा को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव सौंपा। विधायक के मुताबिक सीएम और विभागीय मंत्री के आदेश पर शहरी विकास विभाग ने नगर पंचायत के गठन का शासनादेश जारी कर दिया है। पिछले साल सरकार ने हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी की थी। इस दौरान सरकार ने ग्राम पंचायत, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सीटों का परिसीमन किया था। पर परिसीमन जारी होने से पहले ही सरकार ने ढंडेरा, इमलीखेड़ा व रामपुर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद पंचायत चुनाव की प्रक्रिया रोकनी पड़ी थी। गत दिवस खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने देहरादून पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी व शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से मुलाकात की। विधायक ने सरकार की घोषणा याद दिलाते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपकर अपनी विधानसभा क्षेत्र के कस्बा ढंडेरा का नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग की। सीएम व विकभागीय मंत्री ने शहरी विकास अनुभाग से जानकारी ली तो पता चला की ढंउेरा का नगर पंचायत का दर्जा देने की तकरीबन सारी प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है। इसके बाद सीएम व विभागीय मंत्री के आदेश पर शासन ने ढंडेरा ग्राम पंचायत का उच्चीकृत करते हुए इसे नगर पंचायत का दर्जा दिए लाने का शासनादेश जारी कर दिया है। विधायक चैंपियन ने शासनादेश जारी किए जाने की पुष्टि की है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *