मंगलौर पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, तीन ट्रैक्टर, एक कार बरामद, आरोपियों के खिलाफ कई थानों में दर्ज हैं मुकदमें

मंगलौर । पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के तीन ट्रैक्टर और वारदात में प्रयोग की जाने वाली एक कार बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ कई थानों में हत्या, लूट, चोरी के मुकदमें भी हैं। सोमवार को मंगलौर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर क्षेत्र में आठ फरवरी की रात को एक पेट्रोल पंप से एक ट्रैक्टर चोरी हो गया था। मुकदमा दर्ज कर खानपुर पुलिस और सीआईयू रुड़की को घटना के खुलासे में लगाया गया। सीआईयू ने करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें एक कार लगातार नजर आ रही थी। रविवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश चोरी के ट्रैक्टर बेचने के लिए कहीं जा रहे हैं। साथ में वह कार भी दिखाई दे रही है जो कि लगातार संदेह के घेरे में है। नगला सलारू तिराहे पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हीं की निशानदेही पर साथ में खड़े तीन ट्रैक्टर भी बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के नाम रफीक पुत्र रईसुद्दीन निवासी कोर्ट रोड थाना बागपत, अमजद पुत्र शरीफ निवासी ग्राम पलाघाट मंदिर थाना बागपत, समीर उर्फ दाणा पुत्र शफीक पठान निवासी पल्ला घाट मंदिर बागपत तथा शमीम पुत्र हफीज उद्दीन निवासी कोर्ट रोड बागपत जनपद बागपत उत्तर प्रदेश है। रफीक बागपत थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस दौरान सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, सीओ लक्सर विवेक कुमार, इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट, एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *