समर्थकों संग बसपा में शामिल हुए मांगेराम सैनी, बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा उत्तराखंड में बहुजन समाज पार्टी बहुत ही मजबूत होकर उभरेगी

रुड़की । बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम सभी वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं। इसी क्रम में उन्होंने मांगेराम सैनी को समर्थकों समेत बसपा की सदस्यता दिलाई है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तराखंड में बहुजन समाज पार्टी बहुत ही मजबूत होकर उभरेगी । सभी वर्ग के लोग बहुजन समाज पार्टी से जुड़ रहे हैं। सुरेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम और प्रदेश महासचिव पंकज सैनी, प्रदेश महासचिव मोनू राणा, जिलाध्यक्ष राम कुमार राणा, जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार सैनी, ग्राम प्रधान पवन सैनी अहमदपुर पांडा की मौजूदगी में मांगेराम सैनी निवासी ग्राम शांतरशाह अपने सभी साथियों सहित सचिन गिरी शमीम अहमद सुरेंद्र शर्मा शिवम शर्मा नितिन भारद्वाज उदय प्रताप विजय सैनी अंकित सैनी संदीप सैनी, पंकज सैनी, महिपाल सैनी डॉ अजय सैनी, अकरम ,योगेश शर्मा ,शिवम डबास, शुभम डबास, विनय यादव, खुशाल स्वर्ण सिंह ,अर्पण, अनिल यादव सैकड़ों की जनसंख्या में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए।बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम व अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का स्वागत किया है और कहा है कि बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्ग के लोगों के हित सुरक्षित है। बसपा सुप्रीमो मायावती दबे कुचले समाज के साथ ही शोषित वर्ग के हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मांगेराम सैनी ने कहा है कि वह पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी उन्हें मिलेगी उसका भी वह बड़ी ही समझदारी के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बहुजन समाज पार्टी का होगा। बहुजन समाज पार्टी सभी वर्ग में अपनी गहरी पैठ बनाती जा रही है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *