समाजसेविका मनीषा बत्रा ने मेहंदी के पैकेट वितरित कराए, हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी लगे हाथ प्रतियोगिता आयोजित होगी और किया जाएगा पौधारोपण

रुड़की । श्रावण मास की शिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाने के बाद लोगों ने अब हरियाली तीज पर्व की तैयारी शुरू कर दी हैं। शिक्षा नगरी रुड़की में तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। तीज के पर्व पर अनेक स्थानों पर झूले डाल कर महिलाएं, बच्चे, युवतियां झूले झूलते हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में तो बच्चे हरियाली तीज से कई दिन पहले ही झूले डालकर झूलना शुरू कर देते हैं। तीज के त्योहार को देखते हुए बाजारों में भी रोनक बढ़ गई है। इस साल हरियाली 11 अगस्त बुधवार को मनाई जाएगी। मुख्य रूप से यह पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। हरियाली तीज के मौके पर सुहागिन महिलाएं श्रृंगार कर दिनभर व्रत रखते हुए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-आराधना और जाप करती हैं। हरियाली तीज का उपवास सुहागिन महिलाओं के साथ कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की कामना के साथ करती हैं। मान्यता है कि सावन महीने में भगवान शिव ने देवी पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार करने का वर दिया था। समाजसेविका मनीषा बत्रा ने शहर में मेहंदी के पैकेट वितरित कराना शुरू कर दिए हैं। उनके द्वारा झूला झूलन कार्यक्रम भी आयोजित कराने की तैयारी है। हालांकि कोविड-19 के चलते कार्यक्रम को सीमित रखा गया है। लेकिन हरियाली तीज से पहले ही अधिकतर परिवारों में मेहंदी के पैकेट भिजवाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। समाजसेविका मनीषा बत्रा की सगी सहेलियों भी मेहंदी के पैकेट वितरित कराने में उनकी मदद कर रही है। अभी तक 500 से अधिक पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। मेहंदी के पैकेट वितरित करने के दौरान तिरंगे की झंडी भी बच्चों को दी जा रही है ताकि 15 अगस्त के अवसर पर वह है अपने घरों को तिरंगे की झंडी से सजा सके। मेहंदी लगे हाथ प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी। इसमें शहर और आसपास की कालोनियों की महिलाएं भी प्रतिभाग करेंगी। मेहंदी लगी प्रतियोगिता की विजेताओं को समाज सेविका मनीषा बत्रा और उनकी सगी सहेलियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। समाज सेविका मनीषा बत्रा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाली तीज के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा । जिसमें सभी महिलाएं एक एक पौधा जरूर रोपेगी। पौधारोपण में विशेष रूचि दिखाने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाली तीज के अवसर पर घेवर का प्रसाद वितरित होगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *