श्रीनगर मेडिकल कालेज में कोविड जांच की मंजूरी, अल्मोड़ा और हरिद्वार में जांच के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव, कैबिनट बैठक में लिए गए कई निर्णय

देहरादून । आज कैबिनेट में लिए निर्णयों की जानकारी शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक जी ने जानकारी दी।

1 कोविड 19 से कोरोना वारियर्स में रोगप्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिये 2 करोड़ 48 लाख रुपये की मंजूरी दी गई।
होम्योपैथी में आर्सेनिक अल्बम 30 और आयुर्वेद के गिलोय, अश्वगंधा ,तुलसी ,काढ़ा जैसी दवाओं के क्रय में धनराशि व्यय होगी।

2 राज्य में टेली मेडिसिन और दून हास्पिटल में ई हॉस्पिटल खोलने की मंजूरी। आज माननीय मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया।

3 दिनाँक 30 अप्रैल से श्रीनगर मेडिकल कालेज में कोविड जांच की मंजूरी। अल्मोड़ा और हरिद्वार में भी जांच के लिये प्रस्ताव भेजा जाएगा।

4 सामान्य जांच के लिये कंटेनर opd की फ्री सुविधा दी जाएगी।

5 सन 2018 में पूर्व में 2725 डॉक्टर के स्वीकृत पद में 100 रिटायर डॉक्टर के लिये आमंत्रित किये गए थे। इन पदों में 3 डॉक्टर मिले, इन्हें 2021 तक कार्य करने की अनुमति दी गई। एवय उक्त शेष 100 पदों को पूर्व2725 पदों के अंतर्गत रखा जाएगा।
इसके अतिरिक्त 2016 में पूर्व 2725 में से 150 डेन्टिस्ट पदों में केवल 80 डाक्टर मिलने पर ,शेष पदों के 2725 पदों के अन्तर्गत रखा जाएगा।

6 रजिस्ट्री ऑफिस से सम्बंधित शुल्क भुकतान में ई पेमेंट ,मोबाइल इत्यादि से भुकतान करने की सुविधा दी गई।

7 खरीफ फसल,बीज में मिलने वाली सब्सिडी के अलावा 25% अतिरिक्त सब्सिडी कृषकों को दी जाएगी।

8 त्यूणी पलासू और आराकोट त्यूणी पलासू परियोजना को जलविधुत परियोजना निगम लिमिटेड के माध्यम से बनाने की मंजूरी।

9 कुल 325 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ,रुद्रपुर, हरिद्वार और पिथोड़ागढ़ मेडिकल कालेज में 5-5 पदों स्वीकृति दी गई।

10 अधीनस्थ सेवा आयोग में ऑन लाइन परीक्षा में फर्म चयन का अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री को दिया गया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *