स्वयंसेवियों द्वारा बनाए गए मास्क नोडल अधिकारी को सौपे गए, राष्ट्रीय सेवा योजना स्ववंसेवियों द्वारा स्वनिर्मित तैयार किए गए है मास्क

हरिद्वार । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर- 2 भेल रानीपुर हरिद्वार के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना स्ववंसेवियों द्वारा स्वनिर्मित मास्क तैयार किए गए। जिनमें जानकी मंडल, वर्तिका, पायल ,खुशी ,आकाश, हिमांशु, नवीन ,अर्पित त्रिपाठी, किशन, आदि भैया बहनों तथा आचार्य प्रवीण कुमार ,हरीश श्रीवास्तव तारा दत्त जोशी ,तिग्मांशु बडोनी, अंकेश कुमार, बृजेश कुमार ,हरीश कश्यप,मनीष खली,रजत सिंह ,देवेश,अनुज गुप्ता,सुमन त्यागी, नेहा वर्मा,मीनू जोशी,हेमा जोशी आदि समस्त आचार्यो का विशेष सहयोग रहा। स्वनिर्मित मास्क जनपद हरिद्वार के नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ एसपी सिंह को सौंपे गए। ताकि उनको समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सके । डॉ एस पी सिंह ने कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान व सभी आचार्यो एवम स्वमसेवियो का धन्यवाद व्यक्त करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना परमात्मा की सेवा के समान है। कोरोनावायरस महामारी में सभी को राष्ट्र और समाज की मदद के लिए आगे आना चाहिए। स्वयंसेवियों को अपने तरीके से आम जनता को कोरोनावायरस के प्रति जागरुक करते रहना चाहिए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *