मेयर गौरव गोयल एक्टिव मोड में, लघु व्यापरियों को जल्द वेंडिंग जोन में बसाने की कवायद तेज, नए क्षेत्रों में पथ प्रकाश व्यवस्था को चाक चौंबद करने के दिए निर्देश
रुड़की । नव निर्वाचित मेयर पूरी तरह एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने नगर आयुक्त को लघु व्यापरियों को जल्द वेंडिंग जोन में बसाने की कवायद तेज करने के निर्देश दिए। वहीं नए क्षेत्रों में पथ प्रकाश व्यवस्था को भी चाक चौंबद करने के निर्देश विभागीय अधिकारी को जारी कर दिए हैं। रुड़की नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर गौरव गोयल ने तीन दिसंबर को शपथ ली थी। चार दिसंबर को स्वागत करने वालों का तांता नगर निगम स्थित मेयर कार्यालय में लगा रहा। जबकि इस दौरान भी मेयर ने लोगों की समस्याओं को सुना। गुरुवार को मेयर पूरी तरह एक्टिव मोड में दिखे। सुबह कार्यालय पहुंचते ही मेयर ने सभी अनुभागों में जाकर विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों से मुलाकात भी की। इस दौरान मेयर गौरव गोयल ने नगर आयुक्त के साथ भी लम्बी बैठक की। मेयर ने बताया कि नगर आयुक्त को लघु व्यापरियों को वेंडिंग जोन में बसाने की कवायद को तेज करने की निर्देश दे दिए गए हैं। मेयर ने बताया कि नए क्षेत्रों की पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।नए क्षेत्रों में पथ प्रकाश के लिए सर्वे शुरूपथ प्रकाश प्रभारी जेई नरेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में जोड़े गए सभी नए क्षेत्रों में कितनी स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता है। इसके लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। जेई ने बताया कि सर्वे का कार्य मोहनपुरा और साउथ सिविल लाइंस से शुरू कर दिया गया है।