मेयर गौरव गोयल ने सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया, कहा निर्माण कार्यों में पूरी पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश

रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने राजकीय चिकित्सालय में बन रही सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता को जांचा। मेयर गौरव गोयल ने निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार को आदेशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में पूरी पारदर्शिता से कार्य पूरा किया जाए तथा गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखकर सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य पूरा किया जाए।उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाने की है।नगर निगम क्षेत्र में हो रहे विभिन्न कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा किया जाए।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि भाजपा सरकार आज केंद्र व राज्य में भ्रष्टाचार को मिटाने तथा विकास कार्यों को बढ़ाने के मुद्दे पर चुनाव लड़का ना सत्ता में आई है।भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ,सबका विकास तथा भ्रष्टाचार का नाश करने में विश्वास रखती है।उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में जो तरक्की और विकास की गंगा बह रही है,वह केवल भाजपा के शासन में ही संभव है।पूरी पारदर्शिता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विकास कार्यों को गति देने के लिए काम कर रहे हैं।उनका भी प्रयास यही है कि नगर निगम क्षेत्र में जो भी विकास कार्य संपन्न हो वह बेहतर और टिकाऊ हों,ताकि सरकार और जनता के पैसे का दुरुपयोग ना हो सके एवं लंबे समय तक लोगों को राहत मिले। इस अवसर पर संजय कंसल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,डा.एके मिश्रा,एस पी बडोला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *