कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर बढ़ाई जा रही है मेडिकल सुविधाएं: प्रदीप बत्रा, सिविल अस्पताल में बच्चों के लिए बना 12 बेड का वार्ड, अभी और वार्ड भी बनेंगे

रुड़की । विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर धामी सरकार पूरी तरह सतर्क है। इसी को लेकर मेडिकल सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं । रुड़की के सिविल अस्पताल में बच्चों के लिए 12 बेड का कोविड वार्ड तैयार किया जा चुका है। विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश पर सभी शहर कस्बों व देहात क्षेत्र में स्थित अस्पतालों में मेडिकल सुविधाएं में वृद्धि की जा रही है ताकि कोरोना की तीसरी लहर से निपटा जा सके । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह अलर्ट किया गया है । इसी क्रम में रुड़की सिविल अस्पताल में भी सुविधाएं निरंतर बढ़ रही है।विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि 2 दिन पहले ही एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने प्रदेश में बढ़ते आर नॉट काउंट को लेकर चिंता व्यक्त की है। प्रदेश में इस वक्त आर नॉट काउंट 1.17 है। उन्होंने कहा कि लोग सरकार की कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं। के लिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। विधायक ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जनता ने काफी नुकसान उठाया है । इसीलिए स्थानीय स्तर पर भी मेडिकल सुविधाएं तेजी से बढ़ाई जा रही।विधायक ने बताया कि सिविल अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें जानकारी दी है कि अस्पताल में कोविड से पीड़ित आने वाले बच्चों के लिए 12 बेड का वार्ड तैयार कर दिया है। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि शुरुआती दौर में 12 बेड का वार्ड बच्चों के तैयार किया जा चुका है। संक्रमित बच्चों की संख्या यदि बढ़ती है तो बेड की संख्या बीस तक की जाएगी। विधायक प्रदीप बत्रा ने सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है । उन्होंने कहा कि सीएमएस कोरोना की तीसरी लहर को लेकर काफी गंभीर है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *