उत्तम शुगर मिल में किसानों की सुविधा बढ़ाए जाने को लेकर बैठक, गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा गन्ना समिति किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर

हरिद्वार । आज सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार कार्यालय में एक बैठक उत्तम चीनी मिल लिब्बरहेड़ी की समस्याओं को लेकर आयोजित की गई। बैठक में गन्ना बकाया भुगतान समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई तथा उत्तम चीनी मिल द्वारा दिनांक 18 मार्च 2020 तक का दस दिन का गन्ना भुगतान कल 07अगस्त को करने का आश्वासन दिया गया, चीनी मिल चलने से पूर्व यार्ड ठीक कराये जाने, किसान शेड ठीक कराये जाने, यार्ड में कैंटीन व्यवस्था, यार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने आदि मुद्दों पर भी सहमति बनी, बैठक में गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी, समिति के सचिव जय सिंह, सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार शैलेन्द्र सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक लिब्बरहेड़ी आशीष नेगी, उत्तम चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे, सुशील राठी ने कहा कि गन्ना समिति किसानों की समस्याओं को लेकर बहुत गंभीर है तथा मिल चलने पर कोई समस्या किसानों को उत्पन्न ना हो इसीलिए अभी से तैयारियाँ की जा रही हैं, गन्ना सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है । अब सूची तैयार कर किसानों के समक्ष प्रदर्शित की जाएगी। जिससे पारदर्शिता बनी रहे, उन्होंने कहा की पूर्व में जो गलत या मृतक किसानों के खाते चल रहे है या उनके खेतों में गन्ने के अलावा अन्य कोई व्यापारिक गतिविधि है तो वह बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने चीनी मिल प्रबंधक को भी आगाह किया है कि गन्ने के बकाया भुगतान में और तेजी लाई जाए ताकि किसानों की आर्थिक दिक्कत दूर हो सके। उन्होंने कहा कि चीनी मिल प्रबंधन यदि भुगतान में लेटलतीफी करेगा तो निश्चित रूप से किसान की परेशानी बढ़ेगी और उसकी खेती बाड़ी के कार्य पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चीनी मिल को सारा भुगतान इसी माह में कर देना चाहिए। चीनी मिल प्रबंधन जितनी भी अधिक से अधिक सुविधा किसान को दे सकता है वह समय रहता मूल्य करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चीनी मिल प्रबंधन को इस बात को समझना चाहिए कि किसान दिन रात मेहनत कर जो ईख की फसल तैयार कर रहा है वह पेराई के लिए चीनी मिल में ही आएगी। इसीलिए अच्छी फसल रहें और किसान को कोई आर्थिक दिक्कत ना हो गन्ने का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने गन्ना किसानों को भरोसा दिलाया कि गन्ना विकास समिति किसान हित के लिए लगातार प्रयासरत है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *