मेलाधिकारी दीपक रावत ने अधिकारियों के साथ कुंभ कार्यों की प्रगति की समीक्षा की बैठक की, विभिन्न सेक्टरों में पेयजल, शौचालय, बिजली, पानी के कार्यो में मैनपावर बढ़ाकर तेजी लाने के दिए निर्देश

हरिद्वार । मेला नियंत्रण भवन के सभागार में शनिवार की शाम मेलाधिकारी दीपक रावत ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने कुंभ कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक में की। मेलाधिकारी दीपक रावत ने विभिन्न सेक्टरों में पेयजल, शौचालय, बिजली, पानी के कार्यो में मैनपावर बढ़ाकर तेजी लाने के निर्देश दिए। मेलाधिकारी ने बैरागी अखाड़़ों में पेयजल, शौचालय के काम तत्काल पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मेलाधिकारी ने सेक्टरों में बिजली से संबंधित जो भी शेष रह गये हैं, उन्हें युद्धस्तर पर पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी सेक्टर में यदि कोई कार्य शेष हों तो उसे तत्काल पूरा कराएं तथा ढिलाई बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। बैठक में अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह, किशन सिंह नेगी, नगर आयुक्त जयभारत सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह, प्रत्युष सिंह, तकनीकी प्रकोष्ठ के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार, सिंचाई विभाग गंगा अनुरक्षण इकाई के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद मीसम, विशेष कार्याधिकारी महेश चंद्र शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *