राशन वितरण टेंडर रोकने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्थन में आए भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ता

भगवानपुर । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्थन में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देकर आंगनबाड़ी राशन वितरण के टेंडर को रोकने की मांग की। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष अमरीश कपिल के नेतृत्व में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं दानिशता, ऋतू, आरती, अंजू, बेबी, कौशल्या, नीलम, डोली, सरिता, रेखा, परवीन, रीना, बबीता आदि कार्यकर्ताओं ने एसडीएम स्मृता परमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बताया कि 2014 से शुरू किया राशन वितरण टेंडर के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण में उत्थान के उद्देश्य स्वयं सहायता समूह बनाकर उनके राशन की पैकिंग कराने की प्रक्रिया की जा रही है। वर्तमान सरकार टेंडर प्रक्रिया समाप्त कर रही है। इससे महिलाओं के सामने संकट की स्थिति बनी हुई है। भीम आर्मी एकता मिशन के जिला अध्यक्ष अमरीश कपिल ने बताया कि अगर यह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ये मांगे नहीं मानी गई तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *