प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्य नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, एक साल का कर्मिशियल व हाउस टैक्स माफ करने की मांग की, बाजार बंद रहने से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा

रुड़की । प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मेयर और मुख्य नगर आयुक्त से मिलकर लॉकडाउन में व्यापारियों को नुकसान के चलते कमिर्शियल और आवासीय टैक्स एक साल के लिए माफ करने की मांग की। कहा कि कोरोना के चलते लॉकडाउन में जरूरी चीजों की दुकानें छोड़कर बाजार पूरी तरह बंद रहे। बाजार बंद रहने से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। इस समय बाजार में व्यापारिक गतिविधियां कम होने से दिक्कतें बरकरार हैं। प्रांतीय उद्योग व्यापार ने व्यापारी हित में एक साल का प्रत्येक प्रकार का कमिर्शियल, आवासीय टैक्स माफ करने की मांग की। इस अवसर पर अजय गुप्ता, नवीन गुलाटी, विजय गोयल, दीपक अरोड़ा, रामगोपाल कंसल, आदर्श कपानिया, रतन अग्रवाल, विक्रांत जैन, सार्थक छाबड़ा, तौफीक अहमद, शैलेंद्र गोयल, सरदार सतवीर सिंह, कविश मित्तल, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *