मदरहुड विश्वविद्यालय में शिक्षकों ने वृक्षारोपण कर दिया क्लीन उत्तराखण्ड-ग्रीन उत्तराखण्ड का सन्देश

रूड़की । देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मदरहुड विश्वविद्यालय में आज दिनांक 16 जुलाई 2021 “हरेला“ पर्व के उपलक्ष्य में “वृक्षारोपण“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन, एवं स्टाॅफ ने छायादार/फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। इसके अलावा सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए हरेला पर्व मनाया गया। करोना महामारी को देखते हुए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले औषधीय पौधों का रोपण किया गया। एन सी सी कैडेट्स द्वारा एक रैली निकाली गई जिसका मुख्य उदेश्य करोना के प्रति लोगो में जागरूकता पैदा करना है। जिसमे कैडेट्स द्वारा पोस्टर के माध्यम से स्लोगन द्वारा जागरूक किया गया। “हरेला पर्व“ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में कुलपति प्रो डॉ नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोविद 19 के दौर में सभी सावधानी ;सामाजिक दूरी मास्क एवं सेनेटाइज़शनद्ध रखते हुए हमको क्लीन इण्डिया-ग्रीन इण्डिया के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को उत्तराखण्ड में साकार करने के लिए सरकार, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ शैक्षिणक/सामाजिक एवं स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ-साथ राज्य के प्रत्येक नागरिक को आगे आकर क्लीन उत्तराखण्ड ग्रीन उत्तराखण्ड के इस महायज्ञ में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर अपनी सक्रिय भागेदारी निभानी पड़ेगी। इस अवसर पर उपस्थित स्टाॅफ को गन्दगी ना करने, अपने आस-पास सफाई रखने, कूड़ा/अपशिष्ट नियत कूड़ादान में डालने, पाॅलीथीन को पूर्णतयाः उपयोग ना करने की शपथ भी दिलायी गयी। निदेशक प्रशासन दीपक शर्मा ने कहा कि अपने नैसर्गिक सौन्दर्य एवं प्राकृतिक सुन्दरता के लिए प्राचीन समय से ही विश्व प्रसिद्व इस देवभूमि के गौरवमयी इतिहास एवं हरियाली से पटी इस धरा को विश्व के सबसे खूबसूरत राज्यों में शुमार कराने के लिए आओ हम सब मिलकर पर्यावरण संर्वधन एवं संरक्षण की शपथ लें। इस अवसर पर रौपे गये पौधों में नीम, अमरूद, पाॅम, आँवला, बेल, तुलसी, पपीता आदि के पौधे शामिल रहे। “हरेला पर्व“ पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में, कुलसचिव प्रोण् ;डॉण्द्ध राकेश कुमार यादव सहायक कुलसचिव विपुल शर्मा एवं प्रदीप कौशिक उपधिष्ठाता कृषि संकाय डा० राजीव कुमार, फार्मेसी संकाय के प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार वर्मा, अतुल कुमार एवं हेमंत कपूर आदि लोग उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *