मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत बोले, कभी सोचा भी नहीं था कि मैं यहां पहुंचूंगा, राज्यपाल से मुलाकात कर नए मंत्रीमंडल का प्रस्ताव सौंपा

देहरादून । तीरथ सिंह रावत राज्यपाल बेबीरानी मौर्य से मिले और उन्होंने राज्यपाल को नए मंत्रीमंडल का प्रस्ताव सौंप दिया। भाजपा की विधानमंडल दल की बैठक बुधवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए तीरथ सिंह रावत का नाम तय किया गया। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुझ पर भरोसा करने के लिए लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी चीफ का धन्यवाद करता हूं। मैं पार्टी का ऐसा कार्यकर्ता हूं जो एक छोटे गांव से आता है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं यहां पहुंचूंगा। मैं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा। फिलहाल नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पार्टी के कई नेताओं के साथ सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर राजभवन जा रहे हैं। जनपद पौड़ी से तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के पांचवें सीएम बने हैं। इसके बाद एक बार फिर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पौड़ी जिले की धमक देखने को मिली है। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और कुछ मंत्री आज शाम चार बजे राजभवन में शपथ लेंगे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *