महानगर व्यापार मंडल ने सड़क पर उतरकर किया जल संस्थान, विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष ने कहा बिजली पानी के बिलों के नाम पर जनता का शोषण नही होगा बर्दाश्त

हरिद्वार । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने जल संस्थान और विद्युत विभाग पर बिजली पानी के भारी बिलों के नाम पर जनता को परेशान करने का आरोप लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सड़को पर उतरकर विरोध जताया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि इस समय जनता की आर्थिक स्थिति खराब है। लाॅकडाउन में जनता को भारी मंदी से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में बिजली और पानी जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग आपूर्ति तो ठीक से दे नही पा रहे उल्टा अनावश्यक बिलो के नाम पर जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं। जनता लगतार लाॅकडाउन के अवधि के बिजली पानी के बिल माफ करने की मांग करती आ रही है। लेकिन विभाग जनता का उत्पीडन करने की तैयारी कर रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, हिल बाईपास व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल बंसल, हरपाल उप्पल एवं विनोद गिरी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस समय जनता को जल एवं बिजली विभाग द्वारा राहत देने की बजाय जनता पर बोझ डालने का कार्य करने की तैयारी की जा रही है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। सीजन समाप्त होने की वजह से व्यापारी और हरिद्वार की जनता इस समय भुखमरी के दौर से गुजर रही है और विभाग जो बिजली पानी की सप्लाई तो सही दे नही पा रहे। उंसके उल्टा अनावश्यक बोझ डालकर जनता को लूटने का कार्य करने की तैयारी कर रहे हैं। अगर बिना जनता की राय जाने बिना किसी के बिजली पानी के कनेक्शन काटे गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। विधुत विभाग और जल संस्थान के खिलाफ विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से धर्मपाल प्रजापति, भूदेव शर्मा, विक्की कुमार, विशाल मलिक, शुभम सुखीजा, दीपक मेहता, मनीष धीमान, प्रीतम सिंह, गणेश कुमार, राजेश शर्मा, राजू कुमार, ललित अग्रवाल, प्रदीप कुमार, हेमंत सुखीजा, अजय वाधवा, रोहित भसीन, अशोक वर्मा आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *