सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योगों का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान, स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कार्यक्रम में बोले मेयर गौरव गोयल

रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योगों का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है और वह भी स्वयं एक लघु उद्योग से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तथा उन्हें एक उद्योगपति के रूप में इस उद्योग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की भली-भांति जानकारी भी है।उक्त् विचार मेयर गौरव गोयल ने रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एवं यस बैंक द्वारा आयोजित सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़ी आवश्यकताओं पर सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि इन उद्योगों का क्षेत्र एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है तथा वह भी एक उद्योगपति के रूप में इसकी समस्याओं से परिचित हैं। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए वह गंभीर हैं तथा इन उद्योगों में आने वाली विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए उन्हें कार्य करना है तथा इसी के साथ ही नगर के विकास एवं उन्नति के लिए अभी उन्हें काम करना है ताकि नगर रुड़की को एक सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए नगर के हित में कार्य किया जा सके।संस्था के अध्यक्ष केशव कोहली ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग को सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़ी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहिए तथा अपेक्षा की कि इस समस्या के समाधान के लिए मेयर का सहयोग भी उनको मिलेगा।एसोसिएशन की ओर से एक ज्ञापन भी मेयर गौरव गोयल को दिया गया।केतन भारद्वाज के संचालन में हुए इस सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को जागरूक कर सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़े विषयों पर भी अवगत कराने की आवश्यकता है।इस अवसर पर वीरेंद्र शुक्ला,पीसी जैन, बेबी गुप्ता,एचएम कपूर, अजय गर्ग,दमन सरीन, राकेश मित्तल,एक्यू अंसारी, नीरज शिवा,राजीव धामी, अतुल शर्मा,तनुज ब्रदर, सुनील धीमान,मोहम्मद शहजाद,विजय शर्मा,आदर्श कपानिया,एनपी सिंह,अनुज मित्तल,ओपी शुक्ला,मनुराज शर्मा,नरेंद्र दुआ,प्रदीप त्यागी,संदीप शुक्ला,अर्णव प्रतीक,विजय मिश्रा,सचिन कुमार, अतिंदरपाल सिंह,मोहम्मद गुलनाज,आयुष सिंघल आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *