इकबालपुर पहुंचे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद का पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, कहा गन्ना किसानों की समस्या प्राथमिकता के आधार पर हल की जाएगी

इकबालपुर । गुरुवार को इकबालपुर पहुंचे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला हरिद्वार गन्ना किसानों का क्षेत्र है। गन्ना किसानों की समस्या प्राथमिकता के आधार पर हल की जाएगी। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की मुख्य समस्याओं में चीनी मिलों से गन्ना भुगतान न होना है। इकबालपुर शुगर मिल में सन 2017-18 व 2018-19 का गन्ना भुगतान जो लगभग 200 करोड़ रुपया है, इसका निवारण कुंभ मेला के बाद अधिकारियों की बैठक कर किया जाएगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदन त्यागी के बताने पर कि इकबालपुर शुगर मिल कर्मचारियों को छह माह का वेतन नहीं मिला है, इस पर मंत्री ने कहा कि मिल प्रबंधन को शीघ्र वेतन भुगतान करने को कहा जाएगा। वह अधिकारियों को बताना चाहते है कि भाजपा कार्यकर्ताओं का काम प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। यह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भी आदेश है। इसके अलावा बेहडेकी सैदाबाद, खजूरी, मानकपुर आदमपुर, बिंडूखड़क और मोलना में भी गन्ना मंत्री का स्वागत कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुुुबोध राकेश राजकुमार खटाना, प्रवीण कुमार, सतपाल, राजेश कुमार, अमन त्यागी, संदीप खटाना, डॉ. रामपाल सिंह, शिवकुमार, मनीष, राजू, संजय, धर्मपाल सिंह, विजय, भूप सिंह आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *