राज्य मंत्री विनोद आर्य ने इमलीखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में ली जानकारी

कलियर । राज्यमंत्री विनोद आर्य ने आज इमलीखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली है। नियमित रूप से लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन के बारे में जानकारी लेने के बाद राज्य मंत्री विनोद आर्य ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से कहा है कि लोगों को अधिक से अधिक और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए। स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने व अन्य दवा लेने आए ग्रामीणों से भी राज्य मंत्री ने व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत की । जिसमें सभी ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं की खूब सराहना राज्य मंत्री के समक्ष की है।अच्छी व्यवस्थाओं के लिए राज्यमंत्री विनोद आर्य ने स्वास्थ्य प्रभारी और की तारीफ की और कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान किए गए प्रयास सराहनीय रहे हैं। इसके लिए वह सभी धन्यवाद के पात्र हैं। राज्य मंत्री ने ग्रामीणों से कहा है कि सभी मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें । सेनीटाइज करते रहे और समय-समय पर साबुन से हाथ भी धूल है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए यही एक अच्छा तरीका है। समाज के जागरूक लोगों को कोरोना के प्रति आम लोगों को जागरुक करते रहना चाहिए। राज्यमंत्री विनोद आर्य ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कोरोना की वैक्सीन का कार्य संतोषजनक पाया गया तथा उनके द्वारा मोहम्मदपुर पांडा में भी चल रहे कोविड-19 वैक्सीन सेंटर पर जाकर जनता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि देश और समाज के लिए टीकाकरण आवश्यक है। जिसे प्रत्येक नागरिक को लगवाना जरूरी है तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा के कोविड-19 के कार्यरत कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईमलीखेड़ा डॉक्टर दिलीरमन, डाक्टर नितीशा कपूर, डाक्टर देशराज सिंह, बृजेश कुमार अरविंद सैनी प्रदीप कुमार डॉक्टर दिशा डॉक्टर मुनाला, डाक्टर आशीष, फिल्म चंद विशेष शर्मा मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *