रानीपुर पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, दो आरोपी गिरफ्तार, 22 मोबाईल, स्कूटी समेत दो बाइक बरामद

हरिद्वार । रानीपुर कोतवाली पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाईल फोन झपट कर फरार हो जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में दो सगे भाई हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 22 मोबाईल फोन, घटनाओं में प्रयुक्त दो बाईक व एक स्कूटी बरामद की है। रानीपुर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबदुई कृष्णराज एस. ने बताया कि राह चलते लोगों से फोन झपटने वाले स्नेचर गिरोह की धरपकड़ के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जेकेटी पार्क शिवालिक नगर से चार आरोपियों पंकज व अमित कुमार पुत्रगण समन्दरपाल निवासी ग्राम भगतोवाली माजरा थाना झबरेड़ा, विवेक कुमार पुत्र राणा प्रताप निवासी ग्राम पूरणपुर, रानीपुर हरिद्वार व अंकुर पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम मुजाहिदपुर थाना बुग्गावाला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने मोबाईल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। उनके कब्जे से लोगों से छीने गए 22 मोबाईल फोन तथा घटनाओं को अंजाम देने में प्रयक्त की गयी बिना नंबर की दो मोटर साईकिल व एक स्कूटी बरामद हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव, एसएसआई विक्रम सिंह धामी, औद्योगिक चैकी क्षेत्र इंचार्ज सत्येंद्र सिंह नेगी, एसआई विकास रावत, कांस्टेबल पंकज शर्मा, गोपीचंद, ताजवर, रवि चैहान आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *