लॉकडाउन के दौरान कोई व्यक्ति भूखा न रहे, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर के नेतृत्व में रसोई चलाई जा रही है मोदी किचन, 1200 से अधिक खाने के पैकेट किए जा रहे है वितरित

ज्वालापुर । लॉकडाउन के दौरान कोई व्यक्ति भूखा न रहे, इसको लेकर मदद करने में भाजपा सबसे आगे रही है। उसके युवा कार्यकर्ताओं ने बस्तियों में जाकर जरूरतमंद लोगों को अनाज बांटा तो भाजपा के  विधायकों ने गली-मौहल्लों में एक फोन कॉल पर जरूरतमंद लोगों को निरूशुल्क राशन उपलब्ध कराया। विधायकों का जनता से डायरेक्ट नाता होता, विधायकों को पता होता है कि उसके छेत्र में कौन जरूरतमंद है और कौन दूसरों को सहयोग कर सकता है। लॉकडाउन में तय तो यह हुआ था कि किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने देंगे। लिहाजा भोजन बनना शुरू हुआ और बंटना शुरू हुआ।  भले ही लॉकडाउन लगा है और खाने-पीने के सामान की दिक्कत है, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि दानदाता हमें रोज एक ही प्रकार के भोजन कराएंगे। जरूरतमंद भी चाहते हैं कि ये मैन्यु रोज चेंज होना चाहिए। इसके लिए भाजपा के ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर के नेतृत्व में मोदी रसोई चलाई जा रही है, जहां से रोजाना 1200 से अधिक पैकेट भोजन के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं। इसके अलावा विधायक सुरेश राठौर द्वारा खुद के खर्च से भी 500 से अधिक भोजन के पैकेट शहर के अनेक क्षेत्रों में बांटे जा रहे हैं। सांथ ही विधायक राठौर की ओर से आटा, चीनी, चावल, तेल और दालों सहित समस्त खाद्य सामग्री के पैकेट बनाकर बांटे जा रहे हैं। ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने बताया की मोदी किचन से बनाकर रोजाना 1200 भोजन के पैकेट दादूपुर, अलीपुर, बेगमपुर, खेड़ली, बुगावाला, टिहरी हजारा सहित कई गांव एवं अन्य छेत्र में लगातार भेजा जा रहा है राशन। बताया कि इस के अलावा जरुरतमंद लोगों को रोजाना कच्चा राशन भी बांटा जा रहा है। सांथ ही विधायक राठौर ने बताया की उनके द्वारा कूद के ख़र्च पर 500 पैकेट भोजन बनाकर रोजाना भीमगोडा में गरीब लोगो तक पहुँचाया जा रहा है। सांथ ही उन्होंने कोरोना संकट के दौरान भी निरंतर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों, डॉक्टर, नर्स, पुलिस विभाग, सामाजिक संस्थाओं व समाज सेवियों का आभार जताया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *