कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, कहा मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चंद्राचार्य चौक पर एकत्रित हुए एवं मोदी जी हमारी वैक्सीन विदेश क्यों भेजी अभियान के तहत सांकेतिक प्रदर्शन किया और देश मे हो रही वैक्सीन की कमी पर मोदी जी की नीतियों को दोषी ठहराते हुए कड़ी निंदा की। प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा ने कहा की आज पूरे देश मे वैक्सीन की कमी हो रही है । जनता लाइनों में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही है । ऐसे जटिल समय मे मोदी जी ने अंतर्राष्टीय स्तर पर अपनी इमेज चमकाने के लिए देश की 6 करोड वैक्सीन विदेश भेज दी। आज वैक्सीन की कमी से पूरे देश मे हो रही है ।सरकार की कमियों पर आवाज उठाने वालो को सरकार जेल भेज रही है।
पूर्व जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा की मोदी सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है परंतु मोदी सरकार के दावे हवा हवाई है । सेंटरो पर 2 मिनट में सारे स्लॉट फुल हो जा रहे है जिससे जनता को निराश होकर लौटना पड़ा रहा है। जब कोरोना की दूसरी लहर को लेकर WHO समेत वैज्ञानिक ने चेताया था परंतु मोदी सरकार बिहार और बंगाल चुनाव में व्यस्त थी। कोरोना महामारी में पूरा देश त्राहि त्राहि कर रहा है ऐसे में मोदी जी टूल किट प्रकरण के बहाने अपनी छवि की सुधारने में लगे है। जिला सचिव अनिल सती ने कहा की आज कोरोना शहरों को छोड़कर ग्रामीण इलाकों में पहुँच गया है ऐसे क्षेत्रों में ऑनलाइन बुकिंग के तहत टीकाकरण संभव नही है । शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों में लंबी लंबी लाइन लगी है पर लोगो को स्लॉट नही मिल रहे । केंद्र सरकार आकड़ो के मकड़जाल से देश की जनता को भ्रमित कर रही है। बीजेपी के प्रवक्ता झूठे तथ्यों का सहारा लेकर अपनी सरकार की छवि को पाटने में लगे है। जब पूरा विश्व कोरोना 2 की तैयारी कर रहा था तब मोदी जी अंतर्राष्टीय जगत में कोरोना लड़ाई जितने का दावा के रहे थे
इस अवसर पर ओ पी मिश्रा, हेमा भण्डारी, अनिल सती, सुरेश तनेजा, पवन कुमार, (संगठन मंत्री हरिद्वार) तनुज शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह, राकेश कुमार, गीता देवी, शाह अब्बास मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *