पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है, शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्यकतार्ओं संग किया पौधारोपण, कहा मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा विश्वगुरु

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 70वां जन्मदिन मनाया जाएगा। इसे भाजपा प्रदेशभर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। पार्टी प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री का जन्मदिन ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाती है। प्रत्येक वर्ष पार्टी के सभी कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्यक्रम पूरे सप्ताहभर करके माननीय प्रधानमंत्री की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। इसी क्रम में आज रुड़की में कांवड़ पटरी स्थित एचआरडीए कार्यालय के बाहर पौधारोपण किया गया।इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है इसके अंतर्गत आज पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया है उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पौधों की रक्षा का संकल्प हुई हम सभी ने लिया है। यह सेवा सप्ताह 14 से 20 सितंबर तक पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है। इसलिए इस सेवा सप्ताह में प्रत्येक मंडल में कम से कम 70 दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान करने का पार्टी ने निर्णय लिया है। इसी प्रकार गरीब भाइयों एवं बहनों को भोजन वितरित किए जाएंगे।कोविड-19 से प्रभावित 70 लोगों को स्थानीय आवश्यकतानुसार एवं अस्पताल के माध्यम से प्लाजमा डोनेट करवाए जाएंगे। इस अवसर पर महिला मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सावित्री मंगला, मंडल महामंत्री संजय त्यागी,संजीव कक्कड़,हेमलता चौधरी,पंकज नंदा, गौरव त्यागी,हर्षित गर्ग,अभिषेक संगल,सतीश चौधरी,मोहित राष्ट्रवादी, किशोर नंदा, संजय,राजन गोयल, मयंक मेहंदीरत्ता,भूपेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *