नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई, कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की

रुड़की । नगर स्थित मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर पच्छमी अम्बर तालाब रुड़की में प्रातःकाल 9.25पर नवरात्रि पर्व शुरू होने पर प्रथम माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना से पहिले मंदिर पुरोहित आचार्य आदर्श भारद्वाज व आचार्य विकास भदुला ने मंदिर ट्रस्टी श्री सलेख चंद व श्रीमती बिमला देवी व भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट एवं समस्त परिवारजनों द्वारा भगवान गणेश प्रारम्भिक पूजन कराते हुए नवरात्रि घटस्थापना कराई ततपश्चात प्रथम नवरात्र माँ शैलपुत्री देवी की पूजा अर्चना पूर्ण विधिविधान से मंदिर प्रबंधक सलेख चंद जैन ने सपत्नी बिमला देवी व समस्त परिवार के साथ सम्पन्न कराते हुए माता की आरती की प्रथम नवरात्र पूजन समय भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने माता मनकमेश्वरी दुर्गा देवी से कामना की कि कोरोना महामारी नामित दैत्य से हमसब जिसप्रकार अनलॉक 5 में राहत मिली है उस राहत को माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी पूर्ण रूप से कोरोना नामित दैत्य को समाप्त कर सम्पूर्ण विश्व में शान्ति स्थापित करना एवं नगर में प्रत्येक आमजन को स्वस्थवर्धक रखना व समस्त जननागरिकगणों को सुखसमृद्धि प्रदान करना भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने नागरीकगणों से अपील की है कि नवरात्र के दिनों में माता मनकामेश्वरी दुर्गा देवी के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करें पूजा-अर्चना अंतरिक्ष जैन, मनोज जैन, अनुज कुमार जैन,सचिन जैन, रेखा जैन, पूजा जैन,श्रीमती अलका जैन, दीपा जैन, ईशा जैन,नैना,वर्णिका, कीर्ति ,सांची,यश जैन, कृष जैन ,कृष्णा आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *