गंगा से बरामद हुआ मुंबई की युवती का शव, दो अब भी लापता, मुंबई से उत्तराखण्ड घूमने आए थे पांच पर्यटक, तपोवन स्थित गंगा में नहाते हुए बह गए थे दो युवती और एक युवक

ऋषिकेश । रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौहरी माफी गंगा के बीच टापू में शुक्रवार की रात बरामद युवती के शव की शिनाख्त मुंबई निवासी युवती मधुश्री के रूप में की गई है। मुंबई से तीन युवतियां और दो युवक का ग्रुप उत्तराखंड घूमने आए था, जो तपोवन में गंगा व्यू होटल में ठहरे थे। चार अगस्त की शाम को तपोवन स्थित गंगा में नहाते हुए दो युवती और एक युवक बह गए थे। गंगा में बहे व्यक्तियों के साथी करण मिश्रा निवासी एफ-104 आर्चिड सुबुर्डिया न्यू लिंक रोड कांदिवली वेस्ट मुंबई और निशा गोस्वामी निवासी 1406 बिल्डिंग नंबर दो आकृति अपटाउन मीरा रोड ईस्ट मुंबई ने पुलिस को जानकारी दी थी कि मुंबई से वो अपने पांच दोस्तों के साथ यहां घूमने आए थे और एक होटल में ठहरे थे। चार अगस्त की शाम को तपोवन स्थित घाट पर सभी लोग पहुंचे थे। गंगा में नहाते वक्त मेलरहेय डांटे (21 वर्ष) पुत्र रोबट डांटे निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर अपूर्वा केलकर (21वर्ष) पुत्री हेमंत केलकर निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर और मधुश्री खुरसांगे (21वर्ष ) पुत्री प्रभाकर खुरसांगे निवासी 703 बुरुनाली बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर(मुम्बई) गंगा के तेज बहाव में बह गए थे। उनका पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन दल और स्थानीय पुलिस ने दो दिन से इनकी तलाश के लिए गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाया। इनका पता नहीं चल पाया था। बीते शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौहरी माफी में गंगा के बीच टापू में एक शव देखा गया। गंगा में काफी उफान था। थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत के मुताबिक एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन दल को रात में मौके पर बुलाया गया। करीब दो घंटे बाद शव को गंगा से निकालकर एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखवा दिया गया। पुलिस के मुताबिक इस बात की पूरी आशंका थी कि यह शव गंगा में डूबी मुंबई निवासी किसी एक युवती का है। रात में ही थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी एम्स मोर्चरी पहुंचे। उन्होंने बताया कि देर रात युवतियों के स्वजन देहरादून से एम्स पहुंच गए। इन्होंने शव की शिनाख्त मधुश्री खुरसांगे (21वर्ष ) पुत्री प्रभाकर खुरसांगे निवासी 703 बुरुनाली बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66 के रूप में की है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया जाएगा। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अब पशुलोक बैराज से लेकर हरिद्वार के बीच शेष अन्य युवक और युवती की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *