लाॅकडाउन में शहर की सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, दिखा असर, नगर निगम रुड़की ने बाजारों को किया सैनिटाइज

रुड़की । रुड़की नगर निगम क्षेत्र में शनिवार व रविवार को उत्तराखंड में संपूर्ण कर्फ्यू के समर्थन में पूरा बाजार व रुड़की शहर बंद रखा गया इस अवसर पर नगर निगम रुड़की द्वारा पूरी रुड़की को सैनिटाइज किया गया रुड़की के मेन बाजार, रामनगर, सिविल लाइन बीएसएम चौक गणेशपुर चावंडी रामपुर सती मोहल्ला मोहल्ला आदि सभी क्षेत्र जो नगर निगम रुड़की के अंतर्गत आते हैं सैनिटाइज किए गए। मेयर गौरव गोयल द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड मे शनिवार और रविवार का संपूर्ण बंद के निर्देश होने के बाद रूड़की को पूर्ण रुप से बंद रखा गया जिस मौके पर नगर निगम रुड़की द्वारा पूरी रुड़की में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। नगर आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड में शनिवार व रविवार को संपूर्ण बंद किया गया जिसमें रुड़की शहर वासियों ने समर्थन दिया और नगर निगम रुड़की द्वारा इस मौके पर पूरे शहर को सैनिटाइज करने का कार्य किया गया। नगर निगम रुड़की दैनिक रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहा है। नगर निगम रुड़की के कर्मचारी डबल शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं जो रात्रि में भी सैनिटाइजेशन कार्य कर रहे हैं। नगर निगम रुड़की के कर्मचारी पूरी दृढ़ता से कोरोना जैसी महामारी के साथ जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं जो सराहनीय है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *