कोरोना काल का हाउस टैक्स माफ करे नगर निगम, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर की मांग

रुड़की । प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने हाउस टैक्स को सर्किल रेट से जोड़ने का विरोध किया। कोरोनाकाल के हाउस टैक्स को माफ करने की मांग को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।नगर आयुक्त नुपूर वर्मा को दिए ज्ञापन में संगठन ने कहा कि कोरोना काल में सब प्रभावित हुए हैं। इस दौरान व्यापारियों के प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। जनहित में नगर निगम को इस अवधि का हाउस टैक्स पूरी तरह माफ करना चाहिए। कहा कि पहले भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। कहा कि कोरोना काल का हाउस टैक्स जोड़कर भेजा जा रहा है। कई व्यापारियों ने मजबूरी में जमा भी कराया है। लेकिन अधिकांश ने जमा भी नहीं कराया है। जमा किए गए हाउस टैक्स को भविष्य में समायोजित करने की मांग की। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सर्किल रेट के हिसाब से हाउस टैक्स लगाने का भी विरोध किया है। मुख्य नगर आयुक्त से आग्रह किया है कि इस व्यवस्था को रुड़की नगर में लागू न किया जाए। ज्ञापन देने वालों में अजय गुप्ता, नवीन गुलाटी, आदर्श कपानिया, रामगोपाल कंसल, धीर सिंह, भरत कपूर, सार्थक छाबड़ा, रमेश ओबराय, सतवीर सिंह, रतन अग्रवाल, वसीम राजा, विक्रांत जैन, गौरव मेहंदीरत्ता, लखबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *