राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान कार्यशाला का आयोजन, गांव स्तर तक स्वयंसेवक बनकर जाने का आह्वान किया गया

पिरान कलियर । ईमली खेड़ा स्वदेशी फार्मेसी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे भाजपा सांसद एवं राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने स्वयंसेवकों की टीम को प्रशिक्षण देने के साथ ही लक्ष्य तय किया गया और गांव स्तर तक स्वयंसेवक बनकर जाने का आह्वान किया। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने ईमली खेडा स्वदेशी फार्मेसी में पहुँचकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान प्रशिक्षण कार्यशाला में बोलते हुए कहा कि पहली व दूसरी लहर से जनता और सरकार दोनों ने लड़ाई लड़ी। भाजपा द्वारा प्रत्येक ग्राम सभा के स्तर पर बनाए गए स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।ताकि वे आवश्यकता पड़ने पर अपने गांव अपने पड़ोस और अपने परिवार को इस महामारी के प्रकोप से बचाने में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने ने कहा कि अब एक बार फिर जब तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है तो पार्टी ने भी तय किया कि गांव-गांव, शहर-शहर स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की टीम तैयार कर आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने और कोरोना के प्रभाव को कम से कम करते हुए उसके प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि ईश्वर न करे कि कोरोना की तीसरी लहर आए, लेकिन यदि आती है तो स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का यह दायित्व है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों, गांवों, वार्डों में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें। कलियर भाजपा के सांगठनिक मंडल के स्वास्थ्य स्वयंसेवक, महामंत्री व आईटी के संयोजक ने इसमें हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य, मंडल अध्यक्ष राजबाला सैनी, सहकारी समिति के चेयरमैन अनिल पाल, जिला उपाध्यक्ष अंकित आर्य, दिवेन्द्र भसीन, आदेश सैनी, विकास तिवारी, अंकित शर्मा, वीरेंद्र आर्य, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सचिन सैनी, नीलम रानी, जयभगवान सैनी, हाजी राव शराफत, अजहर प्रधान, अकरम साबरी, डाक्टर शहजाद, मेहताब, बृजेश सैनी, मुनीश सैनी, योगेश चौहान, सतपाल सैनी, वसीम, रहीस अल्वी, डब्बू मिस्त्री, अर्जुन कश्यप, विंपिन सैनी आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *