हरिद्वार जिले की सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय जनलोक पार्टी, बेरोजगारी और स्थानीय उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार को बनाएगी मुद्दा

रुड़की । राष्ट्रीय जनलोक पार्टी हरिद्वार जिले की सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। संगठन बेरोजगारी और स्थानीय उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार को मुददा बनाएगा। फूलन देवी हत्याकांड में दोषी करार दिए गए शेर सिंह राणा ने रामनगर रुड़की के एक होटल में पत्रकार वार्ता कर बताया कि करीब ढाई वर्ष पूर्व उन्होंने राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी का गठन किया था। 2019 में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में 8 प्रत्याशी खड़े किए जिन्हें 10 से 25 हजार वोट मिले। राणा ने दावा किया कि इन प्रत्याशियों ने भाजपा सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों को हराने का काम किया। इसके साथ ही बिहार में 24 सीटों पर चुनाव लड़ा जिसमें 7 से 8 सीटों पर तीसरे और चौथे नंबर पर उसकी पार्टी के प्रत्याशी रहे। राणा का कहना है कि उत्तर प्रदेश में शिवपाल यादव की पार्टी के साथ साथ गठबंधन हुआ है। वहां जितनी सीट हिस्से में आएंगी उतनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। शेर सिंह राणा ने कहा कि वह अब राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के संयोजक हैं। फूलन देवी हत्याकांड से उनका नाम न जोड़ा जाए तो ठीक रहेगा। राणा के अनुसार फूलन देवी की छोटी बहन मुन्नी देवी उनकी पार्टी की सदस्य हैं और मिलकर कार्य कर रहे हैं। रुड़की निवासी शेर सिंह राणा को फुलन देवी हत्याकांड में 2013 में दिल्ली की एक विशेष अदालत ने दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। मामला उसके बाद ऊपरी अदालत में गया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *