समर्थकों संग आप में शामिल हुए नवीन कौशिक, दिल्ली जोन प्रभारी ने कराई पार्टी की सदस्यता ग्रहण, कहा विधानसभा चुनाव में आम आदमी होगी मजबूत

हरिद्वार । सपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके नवीन कौशिक ने आप पार्टी का दामन थामा। आप कार्यकर्ताओं द्वारा शिवालिक नगर स्थित होटल अपने पचास समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाईन की। दिल्ली जोन प्रभारी श्रीचंद वोहरा ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। श्रीचंद वोहरा ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी उत्तराखण्ड की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश वासियों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा बेहतर तरीके से देने के प्रयास किए जाएंगे।भाजपा कांग्रेस बारी बारी से प्रदेश को लूटने खसोटने का काम कर रही है। प्रदेश से पलायन नहीं रूक रहा है। भाजपा सरकार प्रदेश में रोजगार सृजन करने में नाकाम रही है। उत्तराखण्ड गठन के पश्चात से ही दोनों सरकारें प्रदेश का दोहन करने में लगी हुई है। प्रदेश भर से बड़ी संख्या में भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा व अन्य दलों के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में सम्मिलित हो रहे हैं। जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी व मनोज द्विवेदी ने आप में शामिल हुए नवीन कौशिक व उनके साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की मौजूदगी से ही जनता में भारी उत्साह है। जनता से मिल रहे समर्थन से भाजपा में भारी बौखलाहट है। आप कार्यकर्ताओं द्वारा जनता के स्वास्थ्य परीक्षण अभियान से पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन से बोखला कर ही भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य परीक्षण अभियान में लगाया है। नवीन कौशिक ने कहा कि जनसरोकारों से जुड़ी आम आदमी पार्टी ही उत्तराखण्ड का विकास कर सकती है। पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर ही वे साथियों सहित आम आदमी पार्टी के सदस्य बने हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार आम नागरिकों को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान कर रही है। लेकिन उत्तराखण्ड ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद भी बिजली की दरें कम ना होना सरकार की लचर प्रणाली को दर्शाता है। सदस्यता लेने वालों में मनोज, अमित त्यागी, हरपाल शर्मा, तेजपाल, रविन्द्र कुमार, अमन, अनीस खान, वेदप्रकाश गुप्ता, राकेश, लवीश, एजाज अहमद, अमन, फैज, संजय, कुश तिवारी, इस्माईल, इसरार, शफीक, सुल्तान, हैदर, सलमान, दीपक त्यागी, कुलदीप त्यागी, साहिल, अनीस, इमरान, भुवनचंद्र मोनी आदि प्रमुख हैं। स्वागत करने वालों में संजय मेहता, अनिल कुमार, सुरेश तनेजा, अर्जुन, पवन कुमार, नवीन मारिया आदि आप कार्यकर्ता शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *