केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं ने
नेताजी की स्मृति में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन, प्राचार्य अरविंद कुमार ने कहा देश की आजादी में नेताजी का बड़ा योगदान

रुड़की । नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की में नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई । नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस जैसे नेता दुर्लभता से ही पैदा होते हैं जिनके मन क्रम एवं वचन में समानता होती है तथा जो देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में नेता जी की स्मृति में वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें पर्यावरण संरक्षण समिति के प्रभाकर पंत ने प्राचार्य एवं अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। सायंकालीन कार्यक्रमों के अंतर्गत विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र – छात्राएं मिलकर झूला पुल के पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के लिए निकले । वहां उन्होंने भारी मात्रा में बिखरे हुए कूड़े करकट को इकट्ठा करके नियमित कूड़ेदान में जमा किया तथा सिंचाई विभाग की ओर जा कर भी सफाई की । इस अवसर पर प्रभाकर पंत एवं घनश्याम बादल ने विद्यालय के बच्चों शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की समर्पण भाव से की गई सेवा की प्रशंसा की तथा आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से 12वीं के छात्रों रोशन,लक्ष्य, हर्ष, सुधांशु ,तुषार, हिमांशु एवं रितिश आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों में मुख्य रूप से शम्स तबरेज, हरेंद्र कुमार,हरीश चंद्र भट्ट , श्रीमती संगीता पवार , घनश्याम बादल ,कार्यालय सहायक विजेंद्र शर्मा एवं समोद शर्मा परविंदर आदि ने सक्रिय योगदान दिया ।‌

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *