नेताजी के जीवन से प्रेरणा ले नई पीढ़ी, कैंट बोर्ड स्कूल में सुभाष चंद बोस की 125वीं जयंती मनाई गई

रुड़की । कैंट बोर्ड स्कूल में सुभाष चंद बोस की 125वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद राजीव कपिल, कृष्णावती, दिनेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को नेताजी के संघर्षों भरे जीवनकाल से परिचित कराया। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने बताया कि नेताजी ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इसके साथ ही आजाद हिंद फौज का गठन किया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमेशा देश सेवा में तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर रविंद्र कुमार राय, सुभाष सिंह, अरुण कुमार, पूरणचंद, शिक्षा, अमरीश कुमार, दिनेश सिंह, मोहम्मद कलीम, सिद्धार्थ कपूर, सचिन कन्नौजिया, कमल रावत, विशाल कन्नौजिया, तालिब हुसैन, विपिन कुमार, मुकेश कुमार, मेहरबान अली उपस्थित रहे।

आरएनआई इंटर कॉलेज के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाचार्य अशोक कुमार रतूड़ी ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन किया। उन्होंने नारा दिया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इस अवसर पर नवीन शरण, ऋषि पाल, अशोक आर्य, नीरज शर्मा, अनुज सैनी, ने भी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं, बीडी इंटर कॉलेज में जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश को आजाद कराने में अहम योगदान रहा है। इस अवसर पर संजय पाल, पारुल देवी, अनुदीप, सुधीर सैनी, रजत बहुखंडी, निखिल अग्रवाल, नेत्रपाल, डॉ. विजय त्यागी, कल्पना रानी, रितु वर्मा तथा अर्चना पाल तथा संगीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *