पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने उद्योग मंत्री से मुलाकात कर कंपनी कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन और उत्तराखंड में नई औद्योगिक नीति जम्मू कश्मीर के आधार पर लागू कराई जाने की मांग की

देहरादून । पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने उत्तराखंड सरकार के उद्योग मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की हैं। इस दौरान ठाकुर संजय सिंह ने मांग की हैं कि कंपनी कर्मचारियों का भी वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। और उत्तराखंड में नई औद्योगिक नीति जम्मू कश्मीर के आधार पर लागू कराई जाए तथा जिन उद्योगों के सब्सिडी के पैसे 2019 से रुके हुए हैं उन्हें भी जारी कराया जाए।उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने ठाकुर संजय सिंह को सकारात्मक आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको अमल में लाया जाए। कहा कि प्रदेश में युवाओं एवं बुजुर्गों के वैक्सीनेशन लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस पर सरकार भी गंभीर है। प्रदेश में कोरोना की गति कम हुई है। सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है। कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *