आईआईटी रूड़की ने आनलाईन कोर्सेज़ पेश करने के लिए कोर्सेरा के साथ की साझेदारी, 2021 में लॉन्च किए जाएंगे डेटा साइन्स, एआई एवं एमएल में नए प्रोग्राम

रुड़की । इंडियन इन्सटीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (आईआईटी) रूड़की ने नए आनलाईन प्रोग्रामों के लॉन्च तथा विश्वस्तरीय छात्रों के लिए सेर्टिफिकेशन की शुरूआत के लिए दुनिया के अग्रणी आनलाईन लर्निंग प्लेटफार्म के साथ साझेदारी की है। आईआईटी रूड़की ने कोर्सेरा पर अपने ऑनलाइन प्रोग्राम पोर्टफोलियो के विस्तार के उद्देश्य के साथ कई प्रोग्रामों के लॉन्च की योजना बनाई है जैसे अडवान्स्ड सेर्टिफिकेशन इन आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स (एआई) एण्ड मशीन लर्निंग (एमएल) और सेर्टिफिकेशन इन डेटा साइन्स। दुनिया भर के छात्रों के लिए प्रख्यात संस्थानों को सुलभ बनाने के उद्देश्य के साथ ये योजनाएं बनसई गई हैं। अडवान्स्ड सेर्टिफिकेशन इन आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स (एआई) एण्ड मशीन लर्निंग (एमएल) प्रोग्राम दुनिया भर के छात्रों को भारत के प्रतिष्ठित टेक्नोलाजी संस्थानों से एआई/एमएल कौशल प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा। यह एक छह माह का प्रोग्राम है, जिसमें विशेषज्ञों के व्याख्यान, हैण्ड्स-आन लैब, ट्यूटोरियल्स, टीम प्रोजेक्ट्स एवं वर्कशाप्स शामिल हैं, जो एआई/एमएल के लिए ज़रूरी विशेषज्ञता, गणित एवं कोडिंग के ज्ञान के साथ-साथ तीव्र लर्निंग को सुनिश्चित करेंगी। इसके अलावा यह पाठयक्रम क्लासिकल एमएल तकनीकों एवं एल्गोरिदम, आसान माडल बिल्डिंग के लिए टेंसरफ्लो के साथ प्रोग्रामिंग, सशक्त एमएल प्रोडक्शन और शक्तिशाली प्रयोगों को भी सक्षम बनाएगा। सेर्टिफिकेशन इन डेटा साइन्स प्रोग्राम को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह डेटा साइन्स, मशीन लर्निंग, क्रिटिकल थिंकिंग, डेटा कलेक्शन, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और डेटा मैनेजमेन्ट के क्षेत्रों में पेशेवरों को दशता प्रदान करेगा। यह पाठ्यक्रम पाइथन एवं एसक्यूएल रेलेवेन्ट में प्रोग्रामिंग कौशल का विकास करेगा और छात्रों को डेटा एनालिटिक्स में इस्तेमाल किए जाने वाले एल्गोरिथम को समझने में मदद करेगा, उन्हें चुनिंदा मशीन लर्निंग एल्गोरिदम जैसे लिनियर माडल्स, के एनएन, एसवीएम ट्रीज़, रेंडम फारेस्ट और न्यूरल नेटवक्र्स आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। इस प्रोग्राम के लिए कोडिंग इन पाइथन, आर या एसक्यूएल में पहले से जानकारी होना ज़रूरी नहीं है। इस साझेदारी के साथ आईआईटी रूड़की 170 टॉप युनिवर्सिटीज़ की सूची में शामिल हो गई है जिनमें येल, युनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन, स्टेनफोर्ड और इम्पीरियल कालेज ऑफ़ लंदन शामिल हैं- जो कोर्सेरा पर अपने प्रोग्राम पेश करते हैं। 190 देशों में कोर्सेरा के 67 मिलियन छात्र अब आईआईटी रूड़की के प्रासंगिक एवं आधुनिक प्रोग्रामों से लाभान्वित हो सकेंगे। ‘‘कोर्सेरा एक अग्रणी आनलाईन लर्निंग प्लेटफार्म है। हमें खुशी है कि नई शिक्षा नीति के तहत समावेशी शिक्षण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें कोर्सेरा के साथ साझेदारी करने का अवसर मिला है। यह साझेदारी हमें विश्वस्तरीय छात्रों एवं पेशेवरों तक पहुंचने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण लर्निंग के अवसर प्रदान करने का मौका देगी।’’ प्रोफेसर अजीत के. चतुर्वेदी, डायरेक्टर, आईआईटी रूड़की ने कहा। ‘‘आईआईटी रूड़की भारत के शीर्ष पायदान के और सबसे पुराने इंजीनियरिंग स्कूलों में से एक है और लाखों छात्र इस प्रतिष्ठित संस्थान में अध्ययन करना चाहते हैं।’’ जेफ मेगीओनकाल्डा, सीईओ, कोर्सेरा ने कहा। यह साझेदारी इस संस्थान की शिक्षण प्रणाली को विश्वस्तरीय छात्रों के लिए सुलभ बनाएगी। अब कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी स्थान से इस संस्थान के उच्च गुणवत्ता के प्रोग्रामों से लाभान्वित होकर भावी एवं आधुनिक कौशल सीख सकता है। आईआईटी रूड़की 2021 की शुरूआत में कोर्सेरा पर इन प्रोग्रामों का लॉन्च करेगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *