शारदीय कांवड़ यात्रा को लेकर हाईवे पर भारी वाहनों की नो एंट्री, टीआई रविकांत सेमवाल ने कहा 21 फरवरी तक हाईवे पर भारी वाहनों को बंद किया गया

हरिद्वार । शारदीय कांवड़ यात्रा अपने चरम पर पहुंच गई है। कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने के बाद हरिद्वार हाईवे पर सोमवार से भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले वाहनों को श्यामपुर से पहले ही रोका लिया जा रहा है, जबकि बहादराबाद की ओर से आने वाले भारी वाहनों को ख्याति ढाबे के पास रोका गया है। 21 फरवरी के बाद भारी वाहनों को भेजा जाएगा। फाल्गुन महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को कावड़ियों का जन सैलाब हरिद्वार से नजीबाबाद की ओर कूच कर रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्त कांवड़ ले अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। हरिद्वार शहर में भी भीड़ बढ़ गई है। शहर के अंदर जाम की स्थिति बन रही है। डाक कांवड़ियों का रैला भी पहुंचना शुरू हो गया है। मुरादाबाद, बरेली की ओर से हजारों की संख्या में कांवड़िए पहुंच रहे हैं। जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही थी। कांवड़ व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को यातायात को सुचारू करने को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। हरिद्वार से नजीबाबाद की ओर जाने वाले कावंड़ को नहर की पटरी से निकला जा रहा है लेकिन इस नहर पटरी को तीन जगहों पर हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे से क्रॉस करना पड़ रहा है। जहां कांवड़िये सड़क पार कर रहे हैं और हाईवे को रोकना पड़ रहा है। सोमवार को कांवड़ियों की भीड़ इस कदर थी कि कांगड़ी तिरछा पुल, रसियाबढ़ नहर पटरी, चिड़ियापुर नहर पटरी बाईपास पर जाम लग गया। हाईवे पर दोनों ओर चार किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। दरोगा मनीष नेगी दर्जन भर पुलिस कर्मियों के साथ यातायात और कांवड़ियों को सड़क पार कराने की व्यवस्था में लगे रहे। वहीं श्यामपुर गाजीवाली में दुर्घटना के चलते लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने ट्रैफिक को कांगड़ी गांव से होते हुए श्यामपुर पुराने हरिद्वार मार्ग से वाहनों को निकाला गया। जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी। एसओ दीपक कठैत ने बताया कि कावड़ और यातायात व्यवस्था बनाये रखने को पुलिस तैनात की गई है। उधर टीआई रविकांत सेमवाल ने बताया कि सोमवार से 21 फरवरी तक हाईवे पर भारी वाहनों को बंद किया गया है। अगले दो दिन और बढ़ेगी भीड़ मंगलवार और बुधवार को भीड़ और बढ़ने की संभावना है। अगले दो दिन पुलिस के लिए मुसीबत बढ़ने वाली है। मुरादाबाद की ओर से आने वाले कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हरिद्वार शहर में हर ओर कांवड़िए ही नजर आ रहे हैं। एनएचएआई के वाहनों को छूट भारी वाहनों को बिल्कुल हाईवे पर बंद किया गया है। हरिद्वार आने वाले दोनों हरिद्वार रुड़की और हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर भारी वाहन बंद किए गए है। हाईवे के चौड़ीकरण का काम करने वाली कंपनी एनएचएआई के वाहनों को इसमें छूट दी गई है। एनएचएआई के वाहन हाईवे पर चल सकेंगे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *