कोई न सोए भूखा, सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों द्वारा जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराने का कार्य जारी

हरिद्वार / रुड़की । सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों के कार्यकतार्ओं के द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराने का कार्य अभी जारी है। प्रशासनिक स्तर पर भी यह कार्य बड़ी ही संजीदगी और तेजी के साथ कराया जा रहा है। सीतापुर के युवा तैयार खाने के पैकेट जरूरतमंद परिवारों को खुद जाकर उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा कनखल क्षेत्र में मनीष चौहान के नेतृत्व में खाने के पैकेट वितरण का कार्य जारी है। सलेमपुर में मंदिर पर आयोजित भंडारे पर लोगों को भोजन परोसा जा रहा है। यहां पर भोजन परोसने और खाने के पैकेट वितरण करने का कार्य विवेक चौहान के नेतृत्व में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर ,आज आठवें दिन भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक द्वारा लगभग 750 पैकेट भोजन का वितरण नवोदय नगर रोशनाबाद,लेवर कालोनी सेक्टर5 भेल,टिहरी विस्थापित कालोनी ,रामधाम कालोनी एवम ग्राम सीतापुर के पास के कालोनी क्षेत्र के चिन्हित जरूरतमन्द परिवारों में करवाया गया। साथ ही पूर्व की तरह भेल उपनगरी के पास के क्षेत्र के एवम ज्वालापुर के कुछ जरूरतमन्द परिवारों को कार्यालय पर ही भोजन उपलब्ध कराया गया। हमेशा की तरह इन सभी से महामंत्री राजबीर सिंह ने निवेदन किया कि वे आपस मे समाजिक दूरी को बनाये रखे,हाथो को बार बार धोये,तथा लॉकडाउन के निदेर्शों का पूर्णत: पालन करे। संगठन अपने उन सभी साथियो का आभार प्रकट करता है जो इन सहायता अभियान में तन,मन,धन से सहयोग कर रहे हैं। जबकि रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में 50 से अधिक कार्यकतार्ओं की टीम जरूरतमंद परिवारों को आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा हरिद्वार में पूर्व चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में तैयार खाने के पैकेट वितरित कराए जा रहे हैं। रुड़की में भावना त्यागी के संचालन में तैयार खाने के पैकेट वितरित कराने का कार्य चल रहा है। गणेशपुर में रवि तोमर के नेतृत्व में खाद्यान्न सामग्री और खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। इंजीनियर राजीव तोमर के द्वारा भी जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने गुरूवार को भी 700 से अधिक परिवारों को तैयार खाने के पैकेट व आवश्यकता अनुसार खाद्य सामग्री दी गई है। विधायक के द्वारा आज भी 300 से अधिक परिवारों की आर्थिक मदद की गई है। वही कुंवर जावेद इकबाल की ओर से 50 से अधिक परिवारों की मदद की गई है।
विधान सभा पिरान कलियर के दिल्ली हरिद्वार राजमार्ग पर स्थित गांव शंकरपुरी में भाजपा नेता जय भगवान सैनी, निर्भय सैनी ,देशपाल रोड अश्वनी सैनी अनिल पाल द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। आसपास के अन्य गांवों में भी इनके द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री दी गई है। इसके अलावाआज बीइंग भगीरथ टीम-4 ने जनता रसोई के द्वारा और आप सबके सहयोग से सिडकुल थाने के अन्तर्गत नवोदय नगर चौक, राजा बिस्कुट चौक व शिवालिक नगर चौक और भेल थाने के अन्तर्गत भेल बैरियर नंबर-6,प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर.-112 के द्वारा सूचना पर सभी गंगा सेवियों हितेश चौहान, शिवम चौहान, आशु चौहान, अतुल चौहान, विनित चौहान, विनोद कुमार, संतोष शाहू, ओमशरण गुप्ता और शौरभ चौहान ने भोजन वितरित किया। साथ ही मास्क भी बांटे गए हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *