अस्पतालों में बेड-ऑक्सीजन के लिए नोडल अफसर बनाए, जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक

हरिद्वार । डीएम सी रविशंकर ने ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की निगरानी के लिए अलग अलग नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। दोनों नोडल अधिकारियों को सतर्क निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नोडल अधिकारी हर समस्या का त्वरित समाधान करें। इसमे किसी तरह की लापरवाही को बर्दास्त नहीं की जाएगी। कोरोना रोगी भर्ती के लिए नोडल ऑफिसर डा. हेमंत बुदियाल (हरिद्वार जोन 9761895871) को कहा कि चिकित्सालयों द्वारा मरीजों को भर्ती न किये जाने के मामले में संबंधित चिकित्सालय के अधिकारी से औचित्यपूर्ण कारण लिया जाए कि भर्ती क्यों नहीं किया जा रहा है। इसी तरह अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई तथा दैनिक उत्पादन और आपूर्ति की जानकारी की निगरानी के निर्देश नोडल अधिकारी पल्लवी गुप्ता 7300837740 को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहवार, अपर जिलाधिकारी केके मिश्र, बीके मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके झा सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी अधिकारियों को प्रत्येक समस्या का एसेसमेंट कर मरीजों का फीड बैक प्राप्त कर 24 घंटे के अंदर समाधान किये जाने के कड़े आदेश दिये। डेडिकेट कोविड हॉस्पिटल में उपलब्ध बेड का पूर्ण और सही प्रयोग मरीजों के उपचार में किया जाए। बेवजह मरीजों को अन्य चिकित्सालयों के लिए भागना न पड़े जो सुविधायें और संसाधन जनपद स्तर पर प्रशासन के पास हैं उनका पूरा लाभ मरीजों को मिले।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *