शिक्षिकाओं के उत्पीड़न मामले में प्रिसिंपल को नोटिस जारी, डांस का वीडियो वायरल होने के बाद गरमा गया था मामला

बहादराबाद । ब्लॉक बहादराबाद के एक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ डांस करने और शिक्षिकाओं द्वारा प्रभारी प्रिंसिपल पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप की जांच विभागीय कार्यक्रम के चलते एक दिन के लिए डिले हो गई है। अब जांच शुक्रवार से शुरू होगी। हालांकि बहादराबाद खंड शिक्षा अधिकारी स्वराज सिंह तोमर ने प्रभारी प्रिंसिपल एवं सहायक अध्यापक को गुरुवार में नोटिस जारी कर दिया है। छात्राओं के साथ एक शिक्षक के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया था। वीडियो में कही भी प्रभारी प्रिंसिपल डांस करते नहीं दिखाई दे रहे है। बावजूद विभाग इसकी भी जांच कर रहा है कि प्रभारी प्रिंसिपल डांस करने में शामिल थे या नहीं। उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी को हरिद्वार स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर अपनी पत्नी एक शिक्षिका के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय रोशनाबाद पहुंचे थे। महिला शिक्षका के साथ अन्य दो महिला शिक्षिकाएं और राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष ने सीईओ को लिखित शिकायत की थी की प्रभारी प्रिंसिपल द्वारा शिक्षिकाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोप है कि प्रभारी प्रिंसिपल द्वारा मोबाइल पर अभद्र मैसेज किए गए है। सीईओ शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि विभागीय कार्यक्रम के चलते समय की बाध्यता रही है। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रभारी प्रिंसिपल और डांस करने वाले शिक्षक का जवाब तलब किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभारी प्रिंसिपल ने भी छात्राओं के बीच में डांस किया या नहीं उसकी भी जांच कराई जाएगी। प्रकरण में सत्यता मिली तो विभागीय कार्रवाई तय है। उधर खंड शिक्षा अधिकारी स्वराज सिंह तोमर ने कहा कि गुरुवार को प्रभारी प्रिंसिपल और शिक्षक को मौखिक रूप और लिखित नोटिस जारी कर शुक्रवार को कार्यालय बुलाया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *