भारतीय किसान क्लब ने बाहरी नगद गन्ना खरीदने पर एतराज जताया, अध्यक्ष ने कहा किसानों के साथ सरासर हो रहा है अन्याय

झबरेड़ा । भारतीय किसान क्लब के अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार के माध्यम से निम्न बिंदुओं की जानकारी सार्वजनिक हेतु ज्ञापन प्रेषित किया। एग्रो प्रो. लि. इकबालपुर से संबंधित किसानों में आप और मिल प्रबंधन के प्रति इस बात का रोष व्याप्त हो रहा है कि इस पेराई सत्र में आपकी देखरेख में गन्ना अधिक मूल्य का पेराई कर लिया है। परंतु सप्लाई के सापेक्ष भुगतान किसानों को नहीं किया। फिर भी गन्ना आपूर्ति बाहरी क्षेत्र के किसानों की नगद भुगतान के कारण बढ़ रही है। यानी क्षेत्रीय किसानों को आपकी कार्यप्रणाली पर वैधानिक व्यवहारिक शक है कि इस सत्र का भी प्रथम चरण का भुगतान रोककर आपके द्वारा नगद गन्ना खरीदवाने में मिल प्रबंधक का साथ दे रहे हैं । जिन कारण क्षेत्रीय किसान 25 फरवरी को क्षेत्रीय गन्ना और बाहरी गन्ना रोकने जा रहे हैं। आपके एवं थानाध्यक्ष झबरेड़ा मिल के लिए अच्छा रहेगा कि 2 दिन के अंदर निम्न बिंदुओं पर अपनी ओर से समाचार पत्रों के माध्यम से अपना पक्ष सार्वजनिक करें । जिससे किसानों का रोष समाप्त किया जा सके।इस सीजन 2019 2020 में कितना गन्ना खरीदा। कितनी मूल्य की कुल कितनी गन्ना चीनी बनी। कितनी चीनी बिक्री हुई वह कितनी स्टॉक में है। कितनी मूल्य राशि गन्ना भुगतान में गया। भारतीय किसान क्लब अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने कहा कि किसानों के साथ सरासर अन्याय हो रहा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *