अधिकारियों ने पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर हरिद्वार की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

हरिद्वार । महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के आगामी 28 नवम्बर को पतंजलि विश्वविद्यालय/योगपीठ हरिद्वार के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर आयुक्त गढ़वाल, रविनाथ रमन, आई0जी0, इंटलीजेंस, संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, ने शनिवार को पतंजलि विश्वविद्यालय, परिसर हरिद्वार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने पतंजलि परिसर में महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के होने वाले भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी लेते हुये पूरा निरीक्षण किया। इसके पश्चात महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के भ्रमण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार डाॅ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह, आचार्य बालकृष्ण, एमएनए रूड़की नुपुर वर्मा, एसएलओ संगीता कन्नौजिया, नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसपी सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय, सहित पुलिस/प्रशासन के सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *