स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, परिवार सर्वेक्षण के लिए गई थी टीम

भगवानपुर । भगवानपुर थाना क्षेत्र के मक्खनपुर गॉव में कोविड19 के सर्वे के लिये गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नाम लिखने को लेकर एक परिवार ने अभद्रता करते हुए तीखी नोकझोंक हो गयी जिसके चलते महिला डॉक्टर ने सीएमओ हरिद्वार को शिकायत की। शिकायत मिलने पर मौके पर पहुची सीएमओ डॉक्टर सरोज नैथानी अपनी टीम के साथ हुई अभद्रता पर जमकर भड़की और भगवानपुर थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं सीएमओ हरिद्वार डॉक्टर सरोज नैथानी का कहना है कि हमारे डॉक्टर के साथ आंगनवाड़ी वर्कर भी कोविड ड्यूटी के दौरान गांव में सर्वे कर रही थी तभी लोगो को इतना डर सता रहा है कि हमारी डॉक्टर के हाथ से सर्वे रजिस्टर छीन कर फाड़ दिया और पीछे से नाखूनों से वार कर दिया जिससे डॉक्टर ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और ये पहला मामला नही है इससे पहले भी दो मामले आ चुके है। स्वास्थ्य विभाग की टीम देश हित मे कार्य कर रही है जिससे लोग घरों में सुरक्षित रहे फिलहाल थाने में तहरीर दे दी गयी हैं। इस पूरे मामले में एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि संबंधित मानले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *