गौतमबुद्ध नगर से लूटी कार के साथ सिडकुल पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
हरिद्वार । गौतमबुद्ध नगर से लूटी कार के साथ सिडकुल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि गुरुवार की देर रात पुलिस डेंसो चौक के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दिल्ली नंबर की एक कार सवार ने पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने कार सवार को पकड़ लिया, जबकि एक युवक मौका पाकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि मौके से आरोपी सौरभ कुमार निवासी लोधीवाला झबरेड़ा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरेापी सौरभ ने बताया कि अपने दोस्त टीटू प्रधान निवासी बालूपुर थाना झबरेड़ा के साथ गौतमबुद्ध नगर से कार को लूटा था।
